5 Best Online Earning Apps In India ( 2023 ) ऑनलाइन कमाई करने के 5 सबसे बढ़िया apps अभी डाउनलोड करे !
सोशल मीडिया और Technology के विकास के साथ अब घर बैठे पैसा कमाना काफी आसान हो गया है। अब कुछ Online Apps के माध्यम से आप कुछ घंटे काम करके ही काफी अच्छा पैसा कमा सकते है। हालांकि Online दुनिया में मौजूद सारी Apps genuine नहीं होती है। कुछ Apps पर आप अपनी efforts और time लगाएंगे तो भी हो सकता है आपको कोई पैसे न मिले। इसलिए इस बात का ध्यान रखना अति आवश्यक हो जाता है की हम जिन platformsऔर Applications का इस्तेमाल पैसा कमाने के लिए करने वाले है, वे trustworthy हों और हमें हमारी मेहनत के अनुसार पैसा दे सके । आज हम आपको बताने वाले है कुछ apps के बारे में, जहाँ आप काम करके आसानी से काफी अच्छा पैसा कमा सकते है।और उन पैसे को फिर अपने बैंक अकाउंट में भी आसानी से ट्रांसफर कर सकते है।
Pros and Cons of Earning Apps ( Best Online Earning Apps )
जैसे हर चीज़ के कुछ न कुछ फायदे और नुकसान होते है ठीक उसी प्रकार, Earning Apps के भी कुछ pros और कुछ limitations है।
सबसे पहले जानते है इनके pros के बारे में।
- Online Earning Apps का सबसे बड़ा benefit यह है की इसमें आपको अपने घर से दूर नहीं जाना पड़ता। आप अपने room में बैठ कर ही सारा काम कर सकते है, travellingऔर बाकी खर्चे कम हो जाते है।
- इन apps के माध्यम से आप अपने अनुसार,अपने comfort के according पैसा कमा सकते है।
- Earning apps के through पैसा कमाने में किसी भी प्रकार के investement की जरुरत नहीं होती है।
लेकिन इन Apps की कुछ limitations भी है। जैसे
- कभी कभी earning होने में थोड़ा वक़्त भी लग सकता है।
- कुछ tasks को complete करने में ज्यादा समय और efforts की भी आवश्यकता पड़ सकती है।
- कुछ tasks को करने के लिए आपको अलग से study की और चीज़ों को बेहतर ढंग से जानने की आवश्यकता होती है।
Earning Apps से कमाई कैसे होती है ? Best Online Earning Apps
इन एप्प्स को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको एक डिवाइस की आवश्यकता होगी जो Android Supported हो और उसमे अच्छा Internet connection होना चाहिए। अगर आपके पास एक अच्छा Smartphone है जिसमे Net भी है तो अब आप निश्चिंत हो जाइये क्यूंकि बहुत आसानी से आप अब पैसा कमा सकते है। इसके लिए आपको कुछ Tasks पूरे करने की जरुरत पड़ेगी आप जैसे जैसे इन्हें Complete करते जायेंगे आपकी earning होती रहेगी। इसमें आपको daily basis पर कुछ न कुछ Targets और Tasks दिए जायेंगे उन्हें आपको Routine के साथ पूरा करना होगा।
Top 5 Best-Earning Apps Best Online Earning Apps
आज हम आपको बताने वाले है कुछ ऐसे Best Earning Apps के बारे में जिनकी मदद से आप बहुत आसानी से पैसे कमा सकते है। इन Apps पर आप पूरी तरह से विश्वास कर सकते है। आपकी मेहनत के according आप पैसा कमा सकते है। ये सारे Applications पूरी तरह से genuine है और इन्हें हमेशा Best earning apps की सूची में सबसे ऊपर रखे जाते है। इन Apps में पहले से किसी भी तरह की Investment की आवश्यकता नहीं होती है। इसलिए आपको चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है। आप बिना किसी परेशानी के इन Apps के माध्यम से काफी पैसे कमा सकते है।
तो चलिए देखते है इन एप्प्स के बारे में।
इस सूची में सबसे पहले जो App है वो है,
- Youtube
Youtube के माध्यम से आज पूरी दुनिया आपस में कनेक्टेड है, Youtube पर हर तरीके का कंटेंट मौजूद है, जब जिसे जहाँ जैसे आवश्यकता होती है, उसे वहां इस्तेमाल किया जा सकता है। Youtube ने ऑनलाइन शिक्षा को भी बहुत आसान बना दिया है, जिन बच्चों के पास Resources नहीं है वे बच्चे भी Youtube के माध्यम से अपनी पढाई जारी रख सकते है। इस ही तरह अगर आपको कोई skill सीखनी है , या फिर मनोरंजन के लिए कोई खेल, संगीत, डांस आदि देखना है तो वो भी आप Youtube के माध्यम से देख सकते है। ये तो बात हुई एक Consumer की तरह, लेकिन अगर आप Youtube से पैसे कमाना चाहते है तो आपको इस ही तरीके का content बनाना पड़ेगा, आपको Youtube को एक दर्शक की तरह नहीं एक creator की तरह इस्तेमाल करना है।
Youtube पर आप अपना चैनल बना सकते यही और फिर उससे रिलेटेड वीडियोस continuity के साथ वहां अपलोड कर सकते ह। अगर आपका content अच्छा हुआ तो आपकी चैनल काफी जल्दी grow करेगी, इससे आपको काफी प्रसिद्धि भी मिल सकती है साथ ही आप उस चैनल को एक बड़ी company में भी बदल सकते है। इसलिए Youtube एक बहुत अच्छा Online Earning का Source हो सकता है।
- Fiverr
इस लिस्ट में दूसरा जो नाम है वो है Fiverr, इस app की मदद से आप अनलिमिटेड पैसा कमा सकते है। यहाँ आपको कई सारे काम करने का मौका मिलता है, आपको जो भी काम आता हो वो आप आसानी से कर सकते है और उसके अकॉर्डिंग पैसे भी ले सकते है। फीवर पर कई टाइप की skills के section मौजूद हैआपको जिस भी field में काम करना हो, चाहे वो web designing, Content writing, Graphic designing, Resume writing हो, या फिर Resume Writing हो।
आप अपनी मनपसंद स्किल के साथ यहाँ काम कर सकते है। Fiverr, Freelancersके लिए एक वरदान के जैसा है, यहाँ आप जो चाहे वो काम कर सकते है और unlimited पैसा कमा सकते है। यहाँ आप अपने काम की कीमत decide कर सकते है, अगर कोई आपसे वो काम करवाता है तो उसे उस काम के बदले आपको उतने पैसे देने होंगे।
- Quora
Best Earning Apps की सूची में तीसरे स्थान पर आता है, Quora। Best Online Earning Apps
Quora एक ऐसा Application है जहाँ आपको देश, विदेश, दुनिया, धर्म, विज्ञान, साहित्य, कला, कौशल, इतिहास, भूगोल, इकोनॉमिक्स, पॉलिटिक्स, बिज़नेस, एंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स आदि जितने भी टॉपिक्स exist कर सकते है उन सभी टॉपिक्स से रिलेटेड सवालों के जबाब मिल सकते है। आप Quora को ज्ञान अर्जित करने और अपने knowledge को दुनिया के साथ share करने के लिए इस्तेमाल कर सकते है। Quora ने हाल ही में Quora Partner Program launch किया है, जिससे आप Quora पर सवाल पूछ कर पैसे कमा सकते है।
और जब पैसों का amount, withdraw करने लायक हो जाए तो, उन पैसों को अपने paypal account में transfer कर सकते है। इसके लिए आपको अपने quora Account को paypal से link करना होगा। इस तरह आप आसानी से quora से पैसे कमा सकते है।
- Foap
Best Earning Apps की सूची में चौथे स्थान पर आता है Foap। इस App के जरिये आप photos सेल करके अच्छा पैसा कमा सकते है। अगर आपको Photography अच्छी लगती है तो ये App आपके लिए पैसा कमाने का बहुत अच्छा साधन बन सकता है। इसको इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको इस App को Google play store से डाउनलोड करना होगा, उसके बाद एक Account Create करना होगा ,और अपनी खींची हुए photos अपलोड करनी होंगी, जिसे भी ये photos पसंद आएगी वो इन photos को खरीद लेगा और आपको उसके पैसे देगा।
इस तरीके से आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते है। इसके लिए आपको अपना Foap के अकाउंट को Paypal से लिंक करना होगा ताकि जब भी payment आये आप उसे प्राप्त कर सके। इस तरह से आप घर बैठे आसानी से Photography के through काफी अच्छा पैसा कमा सकते है। इसकी सबसे ख़ास बात ये है की इसमें आपको बहुत कम समय invest करना होगा और आपकी अपलोड की गयी photos का काफी अच्छा दाम भी आपको मिल सकता है।
- Phonpe
Best Earning Apps की सूची में पांचवे स्थान पर हमने Phonpe को रखे है। Phonpe के माध्यम से आप बहुत आसानी से पैसे कमा सकते है। Phonpe एक UPI App है जिसकी मदद से आप ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर सकते है ,और तमाम तरह के बिल जैसे इलेक्ट्रिसिटी, टेलीविज़न, DTH Recharge, water bill payment आदि के बिल का भुगतान भी इस App के माध्यम से किया जा सकता है। Phonpe एक बहुत ही ट्रस्टेड एप्लीकेशन है, जिसकी मदद से आप पैसे भी कमा सकते है, Phonpe से earning करने के लिए सबसे पहले आप को Phonpe app को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा फिर, अपने बैंक अकाउंट को Phonpe से लिंक करना होगा, ऐसा करने पर आपको कुछ रिवार्ड्स मिलेंगे, फिर जब आप अपने दोस्तों को Refer करेंगे तोह काफी अच्छा कैशबैक आपको मिल सकता है। जब भी आपको रेलवेज, एयरवेज की टिकट्स बुक करनी हो तो अगर आप Phonpe की मदद से करेंगे तो आपको काफी Benefit होगा।
आपको प्रत्येक Transaction पर कुछ न कुछ कैशबैक या रिवॉर्ड निश्चित रूप से देखने को मिलेगा। इसलिए अगर आपके पास कोई ऐसी स्किल नहीं है जो आपको अच्छा पैसा बहुत कम टाइम में बना कर दे सके तो Phonpe जैसी Application आपके लिए एक बहुत अच्छा विकल्प हो सकती है।
Best Earning Apps की सूची में और भी कई Apps हो सकते है, पर में जो सबसे बेहतर लगे वो हमने इस लिस्ट में mention किये है, आप अपनी सुविधा के अनुसार इन apps से benefit ले सकते है। और घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकते है। इन Apps के कुछ फायदे और नुकसान भी है जो हम आपको पहले ही बता चुके है, सारी बातों को ध्यान में रखते हुए आप इन Apps का बेहतर ढंग से पैसे कमाने के लिए इस्तेमाल कर सकते है।