CTET 2023: सीटेट परीक्षा में बार – बार पूछे जाने वाले बालविकास के अति महत्वपुर्ण प्रश्न जल्दी से रट लो !

CTET 2023 : अगर आप सीटेट परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो आपके लिए हम सीटेट परीक्षा में बार – बार पूछे जाने वाले बालविकास के अति महत्वपुर्ण प्रश्न ले कर आये है जिससे आप अपनी तैयारी को और बेहतर कर सके यहाँ पर आपके लिए बालविकास और शिक्षण से जुड़े हुए महत्वपुर्ण श्रंखला ले कर आये है जिससे आपकी तैयारी और बेहतर हो सके !

CTET Child Development & Pedagogy से जुड़े हुए अति महत्वपुर्ण प्रश्न प्रश्न यहाँ उपलब्ध है यहाँ दिए हुए सभी प्रश्न आपकी परीक्षाओ में कई – कई बार पूछे गए है अगर आप अपनी तैयारी को बेहतर करना चाहते है तो इन प्रश्नों को धयान पूर्वक हल करे इसके साथ ही प्रति दिन ऐसे ही प्रश्न लेकर आते है इनको आप हल करके अपनी परीक्षा में बेहतर स्कोर कर सकते है और साथ ही अपनी तैयारी को जाँच सकते है !

Q. 1 आप एक अध्यापक है जो विश्वास करता है कि बच्चे विभिन्न गतियों और अलग अलग तरीकों से सीखते है आप अपनी कक्षा में ऐसी आकलन योजना करेेगे जो –

A. सभी विद्दयार्थियों के लिए समान हो

B. केवल वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को सम्मिलित करें

C. बच्चे के सीखने के तरीकों से संबंधित ना हो

D. आकलन के अलग -अलग तरीकों पर आधारित हो

ANS D

Q.2 लेब वायगोट्स्की के सिद्धांत के अनुसार निम्न में से कौन सीअध्यापन अधिगम प्रक्रिया को पाड प्रदान करने की प्रभावशाली तकनीक है

A. समस्या के समाधान हेतु स्थिर पद दर पद निर्देश देना

B. गलत जवाबों पर बच्चों को दंडित करना

C. समस्या को सुलझाने के दौरान अगर बच्चे किसी बिंदु पर अटक जाएं तो उस समय संकेत और इशारे देना

D. प्रक्रिया में अध्यापक का पूर्ण अहस्तक्षेप

ANS C

Q.3 निम्नलिखित कथनों में से बुद्धिमता के बारे में कौन सा कथन सही है

A. बुद्धिमता को केवल बुद्धि लब्धि परीक्षणों द्वारा ही मापा जा सकता है

B. बुद्धिमता संबंधी व्यक्तिगत विभिन्ताओं में आनुवंशिकता की कोई भूमिका नहीं होती है

C. एक क्षेत्र में उच्च बुद्धिमता अन्य क्षेत्रों में भी उच्च बुद्धिमता सुनिश्चित करती है

D. बुद्धिमता विद्यालय में बेहतर प्रदर्शन करने की योग्यता से अधिक है

ANS D

Q.4 एक घोडे को देखकर एक तीन वर्षीय बालिका चकित होकर बोली वाह इतना बडा कुत्ता जीन पियाजे के संज्ञानात्मक विकास के सिद्धांत के अनुसार बालिका की यह प्रतिक्रिया निम्न में से किसका उदाहरण है

A. आत्मसात्करण/समावेशन

B. प्रतीकात्मकता

C. पदार्थ स्थायित्व

D. आस्थगित अनुकरण

ANS A

Q.5 भाषा एवं विचार पर लेव वायगोट्स्की क्या सुझाते है

A. भाषा संज्ञानात्मक विकास को निर्देशित करती है

B. संज्ञानात्मक विकास भाषा को निर्देशित करती है

C. भाषा और संज्ञान में कोई संबंध नहीं है

D. संज्ञान भाषा से स्वतंत्र है

ANS A

Q.6 बच्चों में सृजनात्मकता को किस प्रकार सुसाध्य किया जा सकता है

A. अन्वेषण को प्रोत्साहित करके

B. अध्यापक केंद्रित शिक्षाशास्त्र द्वारा

C. लगातार अभ्यास और दोहराकर

D. केवल अनुकरण द्वारा

ANS A

Q.7 गुणज वैकल्य सीधे तौर पर निम्न मे से किस से संबंधित है

A. गति विषयक अशत्तक्ता से

B. दूसरों के प्रेरकों इरादों को समझने में प्रवाहिता से

C. सांगीतिक योग्यता से

D. गणितीय संकल्पों के अधिगम में कठिनता से

ANS D

Q.8 शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अंतर्गत निजी विद्यालयों में आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों के दाखिले हेतु सीटों के आरक्षण का प्रावधान है इन छात्रों के सफल समावेशन हेतु एक अध्यापक को किस तरह के शिक्षा शास्त्र का इस्तेमाल करना चाहिए

A. भेदभावात्मक

B. अलगावात्मक

C. साम्यता पर आधारित

D. समानता पर आधारित

ANS C

Q.9 एक समावेशी कक्षा में सूचना को किस तरह से प्रस्तुत करना चाहिए

A. केवल शाब्दिक रुप में

B. केवल दृश्य रुप में

C. केवल मौखिक रुप मेंं

D.बहुल रुप में

ANS D

Q.10 शिक्षा की समकालीन नीतियों के अनुसार दिव्यांग बच्चों की शिक्षा के लिए कौन सा मॉडल सुझाया गया है

A. केवल व्यवसायिक शिक्षा

B. समावेशी शिक्षा

C. अलगावी शिक्षा

D. सम्मिलित एकीकृत शिक्षा

ANS B

1 thought on “CTET 2023: सीटेट परीक्षा में बार – बार पूछे जाने वाले बालविकास के अति महत्वपुर्ण प्रश्न जल्दी से रट लो !”

Leave a Comment