CTET 2023: सीटेट परीक्षा में बार-बार पूछे जाने वाले पर्यावरण अध्ययन के अति महत्वपूर्ण सवाल इनको हल कर लिया तो समझो परीक्षा पास ।

CTET 2023: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा सीटेट 2023 परीक्षा जुलाई महीने में आयोजित होने जा रही है इस बार परीक्षा में कई अहम बदलाव देखने को मिल सकते हैं सीटेट परीक्षा को उत्तीर्ण करने के लिए पिछले वर्षों के प्रश्न अति महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं अगर आप सीटेट परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो आपको पिछले वर्ष पूछे गए प्रश्नों पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है आज हम आपके लिए वह सारे प्रश्न लेकर आए हैं जो सीटेट परीक्षा में कई कई बार पूछे गए हैं अगर आपने इन प्रश्नों को ध्यान पूर्वक हल कर लिया तो आप की परीक्षा में आप बेहतर स्कोर कर सकते हैं ।

CTET Environment & Pedagogy Important Question 2023: सीटेट परीक्षा में पर्यावरण से 30 प्रश्न 30 अंकों के पूछे जाते हैं यह आपकी परीक्षा में बेहतर स्कूल करने के लिए काफी मदद कर सकते हैं यहां पर सीटेट पर्यावरण से जुड़े हुए अति महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए हैं आप इन प्रश्नों पर अपनी एक नजर डालकर इन प्रश्नों को ध्यान पूर्वक रख लें अगर आप सीटेट परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो इन प्रश्नों को छोड़ना आप को नुकसान पहुंचा सकता है हम आपके लिए वह सारे प्रश्न लेकर आते रहते हैं जो कि सीटेट परीक्षा के दृष्टिकोण से अति महत्वपूर्ण होते हैं ।

Q. फूलों की घाटी स्थित है
A.) उत्तराखंड में
B.) सिक्किम में
C.) हिमाचल प्रदेश में
D.) जम्मू कश्मीर में

Ans-A

Q. भारत में निम्नलिखित में से कौन सी एजेंसी मुख्य रूप से प्रदूषण के मापन से संबंधित है
A.) सर्वे ऑफ इंडिया
B.) केंद्रीय जल आयोग
C.) केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड
D.) ग्रीन ट्रिब्यूनल

Ans-C

Q. कोटोपाक्सी एक जागृत ज्वालामुखी है जो स्थित है

A.) रॉकीज
B.) एंडीज
C.) हवाई
D.) सिसिली

Ans-B

Q. तिब्बत की सांगपो नदी भारत में जानी जाती है ।

A.) सिंधु नदी
B.) ब्रह्मपुत्र नदी
C.) यमुना नदी
D.) गंगा नदी

Ans-B

Q. निम्न में से कहां और सैनिक द्वारा जल प्रदूषण सर्वाधिक है

A.) पश्चिम बंगाल में
B.) बिहार में
C.) मध्यप्रदेश में
D.) उत्तर प्रदेश में

Ans-A

Q. भारत में पश्चिमी घाट के दक्खन शुष्क है क्योंकि-

A.) दाब प्रभाव है
B.) रेन शैडो प्रभाव है
C.) उच्च तुंगता प्रभाव है
D.) निम्न ताप प्रभाव है

Ans-B

Q. वन्य जीव सुरक्षा अधिनियम पारित किया गया था

A.) 1975 ईस्वी में
B.) 1972 ईस्वी में
C.) 1962 ईस्वी में
D.) 1960 ईस्वी में

Ans-B

Q. वायुमंडल की ऊपरी सीमा पर प्रति इकाई क्षेत्र में प्राप्त होने वाली सौर विकिरण कहलाती है ।

A.) ऊष्मा बजट
B.) सौर स्थिरांक
C.) सौर ऊर्जा
D.) सूर्यताप

Ans-B

Q. किस देश के संविधान से मौलिक कर्तव्य लिया गया है

A.) यूएसएसआर
B.) यूएसए
C.) यूनाइटेड किंगडम
D.) जर्मनी

Ans-A

Q. सर्वाधिक जैव विविधता पाई जाती है

A.) दोरांग घाटी में
B.) शांत घाटी में
C.) सुरमा घाटी में
D.) फूलों की घाटी में

Ans-B

Q. एलपीजी के संदर्भ में क्या गलत है

A.) मीथेन उत्सर्जन करने वाला
B.) नीले ज्वाला से जलने वाला
C.) उच्च उष्मीय मान
D.) एक स्वच्छ ईंधन

Ans-A

Leave a Comment