CTET July Exam 2023: सीटेट जुलाई परीक्षा के लिए पर्यावरण से जुड़े हुए अति महत्वपूर्ण सवाल यहां दिए हुए हैं इन सवालों को हल करके अपनी तैयारी जाचे ।

CTET July Exam 2023 Environment Important Question 2023: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा सीट जुलाई परीक्षा आवेदन 26 मई तक लिए जाएंगे इसके बाद सीबीएसई सीटेट परीक्षा का कार्यक्रम के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा इस बार सीबीएसई ने सीटेट परीक्षा वर्ष में दो बार आयोजित करने का फैसला लिया है एक बार जुलाई के महीने में और दूसरी बार दिसंबर के महीने में जुलाई महीने में होने वाली परीक्षा के लिए बेहद कम समय बचा हुआ है आज हम आपके लिए पर्यावरण विषय से जुड़े हुए अति महत्वपूर्ण सवाल जो कि आपकी परीक्षा में हर वर्ष पूछे जाते हैं वह लेकर आए हैं इन प्रश्नों को हल करके आप अपनी तैयारी जा सकते हैं और अपनी तैयारी मजबूत कर सकते हैं अगर आप परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको इन प्रश्नों को ध्यानपूर्वक एक बार हल कर लेना चाहिए ।

सीटेट पर्यावरण से जुड़े हुए अति महत्वपूर्ण सवाल जो कि आप की परीक्षाओं में बार-बार पूछे जाते हैं हमने यहां पर दिए हैं आप इन सवालों को हल करके अपनी तैयारी को और बिस्तर कर सकते हैं । CTET Environment MCQ Question For CTET July Exam 2023-

Q.1 शिक्षक की सबसे बहुमूल्य निधि है उसकी
A. सेवा
B. वेतन
C. गर्व
D. छात्रा का विश्वास
Ans D


Q.2 परिकल्पना को बार-बार परीक्षण करने से गलत नहीं पाया जाता है तो वह एक है
A. सिद्धांत
B .कानून
C. खोज
D .मूल संकल्पना
Ans A


Q.3 निम्नलिखित में से सबसे उपयुक्त शिक्षण विधि है
A . विचार गोष्ठी एवं श्रुतलेख
B. श्रुतलेख एवं दिया गया कार्य
C. विचार गोष्ठी एवं कार्य योजना
D. व्याख्यान एवं श्रुतलेख
Ans.C


Q.4 निम्नलिखित में से कौन सी ग्रीन हाउस गैस नहीं है
A. कार्बन डाइऑक्साइड
B. नाइट्रस ऑक्साइड
C. हिलियम
D. मेथेन
Ans c


Q.5 ध्वनि प्रदूषण का मापन किस इकाई द्वारा किया जाता है
A जूल
B. डेसीबल
C न्यूटन
D नैनो इकाई
Ans B


Q.6 निम्न नदियों में से कौन सी नदी बंगाल की खाड़ी में गिरती है
A ताप्ती
B सुबर्नरेखा
C नर्मदा
D सिंधु
Ans B

Q 7 निम्न में से किस स्थलाकृति का निर्माण हिमानी द्वारा हुआ है
A लैपीज
B यू आकार की घाटी
C वी आकार की घाटी
D जल प्राप्त
Ans B


Q.8 राकेश कक्षा 5 पर्यावरण विज्ञान शिक्षक द्वारा दिए गए कार्य को समय से प्रस्तुत नहीं करता है अतः सबसे उपयुक्त सुधारात्मक उपाय हो सकता है

A प्रधानाध्यापक की जानकारी में लाना

B खेल की कक्षा में जाने पर प्रतिबंध लगाना
C उसकी अनियमितताओं के कारणों को जानकर उसे सही मार्गदर्शन देना
D उसकी अनियमितताओं की लिखित जानकारी माता-पिता को देन
Ans C


Q.9 मध्यप्रदेश में कौन सा शहर झीलों का शहर कहलाता है
A. भोपाल
B उज्जैन
C इंदौर
D ग्वालियर
Ans A


Q.10 निम्न में से कौन सा सागर यूरोप की अफ्रीका से अलग करता है
A लाल सागर
B काला सागर
C अरब सागर
D भूमध्य सागर
Ans D


Q .11 अंतर्राष्ट्रीय ओजोन दिवस मनाया जाता है
A 16 सितंबर
B 7 दिसंबर
C 30 मार्च
D 22 अप्रैल
Ans A


Q.12 किसी खाद संख्या में शाकाहारी होते हैं
A प्राथमिक उपभोक्ता
B प्राथमिक उपभोक्ता
C द्वितीयक उपभोक्ता
D अपघटनकर्ता
Ans B


Q. 13 पारिस्थितिक तंत्र के तत्वों के चक्र को क्या कहते है
A रासायनिक चक्र
B जैव भू रासायनिक चक्र
C भूगर्भीय चक्र
D भू रासायनिक चक्र
Ans B


Q.14 निम्नलिखित इन दिनों में से कौन सा न्यूनतम पर्यावरण प्रदूषण उत्पन्न करता है
A डीजल
B पेट्रोल
C हाइड्रोजन
D कोयला
Ans C

Q.15 संकटग्रस्त जंतु दैत्याकार पांडा पाया जाता है
A ऑस्ट्रेलिया में
B भारत में
C चीन में
D ब्राजील में
Ans C


Q.16 निम्नलिखित किस गैस के कारण भोपाल गैस है त्रासदी हुई थी
A क्लोरो फ्लोरो कार्बन
B कार्बन डाइऑक्साइड
C नाइट्रस ऑक्साइड
D मिथाइल आइसोसायनेट
Ans D


Q.17 किस देश में क्रिसमस का त्योहार गर्मियों में मनाया जाता है
A जापान
B भारत-
C ऑस्ट्रेलिया
D अमेरिका
Ans C


Q.18 गिर वन्यजीव अभयारण्य निम्न में से किस वन्य जीव का संरक्षण करता है
A हाथी
B सांप
C गैंडा
D शेर
Ans D


Q.19 ग्रीन लर संबंधित है
A मृदा प्रदूषण से
B वायु प्रदूषण से
C ध्वनि प्रदूषण से
D जल प्रदूषण से
Ans C


Q 20 भू पारिस्थितिकी तंत्र में ऊर्जा का महत्वपूर्ण स्रोत
A सूर्य हैं
B पृथ्वी है
C चंद्रमा है
D शुक्र है
Ans B


Q 21 निम्न में से कौन सी प्राकृतिक वनस्पति में मरुस्थली प्रदेशों में पाए जाती हैं
A महोगनी
B कैक्टस
C फर
D चंदन
Ans B


Q 22 टाइटन किस ग्रह का प्राकृतिक उपग्रह है
A वरुण
B बुध
C शनि
D शुक्र
Ans C


Q 23 निम्नलिखित में से कौन-सी बायोडीजल की फसल है
A कपास
B जेट्रोफा
C गन्ना
D आलू
Ans B


Q.24 पर्यावरण संचरण अधिनियम किस वर्ष पारित हुआ है
A 1982
B 1986
C 1992
D 1996
Ans B


Q.25 भूमंडलीकरण तापन का कारण है
A हिम नदी में वृद्धि
B कार्बन डाइऑक्साइड में वृद्धि
C कार्बन डाई में कमी
D वनों में वृद्धि
Ans B

Q 26 निम्नलिखित में से किस में सर्वाधिक जैव विविधता पाई जाती हैं
A शीतोषण पर्णपाती वन बायोम
B उष्णकटिबंधीय सदाबहार वर्षा वन बयोम
C शीतोष्ण घास प्रदेश बयोम
D सवाना बयोम
Ans B


Q.27 निम्न में से किस मृदा का निर्माण लावा द्वारा होता है
A लाल मिट्टी
B काली मिट्टी
C जलोढ़ मिट्टी
D लैटराइट
Ans B


Q.28 वायुमंडल की कौन सी परत प्रकाश की पराबैगनी किरणों को पृथ्वी की सतह पर आने से रोकती है
A समताप मंडल
B क्षोभमंडल
C आयन मंडल
D मध्य मंडल
Ans A


Q 29 गंगा एक्शन प्लान को लाने का उद्देश्य निम्नलिखित में से किस सुधार हेतु है
A जल की गुणवत्ता
B जल का वेग
C जल की प्रचुरता
D जल के तापमान
Ans A


Q 30 निम्नलिखित में कौन सा वृक्ष है जैविक कीटनाशक का उत्पादक है
A नीम
B देवदार
C चीड़
D ओक
Ans A

ये भी पढ़े –

सीटेट परीक्षा में बार-बार पूछे जाने वाले पर्यावरण अध्ययन के अति महत्वपूर्ण सवाल इनको हल कर लिया तो समझो परीक्षा पास ।