CTET Child Development & Pedagogy Important MCQ 2023 केन्द्रीय शिक्षक पात्रता CTET Exam 2023 परीक्षा बालविकास में पूछे गए अति महत्वपुर्ण प्रश्न यहाँ दिए गए है जो की आपकी परीक्षा में सीधे देखने को मिल सकते है अगर आप सीटेट परीक्षा २०२३ की तैयारी कर रहे है तो आप इन प्रश्नों पर एक नज़र जरुर देख कर परीक्षा हाल में जाये !
CTET Child Development & Pedagogy Important MCQ 2023- परीक्षा के लिए अति महत्वपुर्ण बालविकास के प्रश्न ये प्रश्न पिछले वर्ष ऑनलाइन परीक्षा में पूछे गए है इन प्रश्नों को हल करके आप अपनी तैयारी को जाँच सकते है अपनी तैयारी को बेहतर करने के लिए इन प्रश्नों को जरुर हल करे –
Q 1 अधिगम प्रक्रिया के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन गलत है
A.) अधिगम एक निरंतर प्रक्रिया है
B.) अधिगम प्रक्रिया में त्रुटियों और गलतियां अप्रासंगिक है
C.) अधिगम व्यक्तिगत एवं पर्यावरणीय कारकों पर आधारित है
D.) अधिगम चक्रीय रूप से होता है अनुरेखीय रूप से नहीं
Ans B
Q 2 बच्चे को बारंबार यह बोलने से कि वह अधिगम के लिए योग्य नहीं है किस संभावना को बढ़ावा देता है
A.) बच्चे अधिगम के प्रति अनुत्प्रेरित निष्प्रेरित हो जाएगा
B.) अधिगम की गति में तेजी आ जाएगी
C.) बच्चा अधिगम के प्रति अभिप्रेरित हो जाएगा
D.) बच्चे के अधिगम पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा
Ans A
Q 3 समस्या समाधान कौशल को किस प्रकार बढ़ाया जा सकता है
A.) उपकरणों सामग्रियों की परंपरागत इस्तेमाल पर ध्यान देकर
B.) समस्याओं को मानक प्रारूपों में प्रस्तुत करके
C.) समाधानो के वैकल्पिक तरीकों को मानकर
D.) यंत्रवत याद करके
Ans C
Q.4 प्राथमिक कक्षाओं में संकल्प अध्यापन हेतु विषय वस्तु को प्रस्तुत करने का कौन सा क्रम सर्वाधिक उपयुक्त है
A.) संकेत चित्र मूर्त सामग्री
B.) चित्र संकेत मूर्त सामग्री
C.) संकेत मूर्त सामग्री चित्र
D.) मूर्त सामग्री चित्र संकेत
Ans (D)
Q.5 बच्चों के अधिगम पर कक्षा के वातावरण का काफी प्रभाव पड़ता है प्रवीणती अभिमुखी अधिगम (वह अधिगम जो समझने पर जोर दे) संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए कक्षा का वातावरण किस तरह का होना चाहिए
A.) प्रदर्शन अभिमुखी
B.) स्पर्धात्मक एवम व्यक्तिपरक
C.) अध्यापक प्रधान
D.) सहकारात्मक एवम सहयोगात्मक
Ans D.
Q.6 अधिगम के संदर्भ में से कौन सा कथन सही है
A.) परिक्षाए ही अधिगम का चरम लक्ष्य है
B.) अधिगम एक निष्क्रिय प्रक्रिया है और इसमें अधिगम कर्ताओं की संलग्नता की जरूरत नहीं है
C.) भावों का अधिगम प्रक्रिया पर कोई प्रभाव नहीं होता है
D.) अधिगम एक जटिल प्रक्रिया है जिसमे अधिगम कर्ताओं की सक्रिय संलग्नता की जरूरत होती है
Ans D
Q. 7 अधिगम का सामाजिक संरचात्मक विचार अधिगम प्रक्रिया में की महत्वता पर जोर देता है
A.) पारस्परिक क्रियाओं
B.) पुरस्कार और दंड
C.) आनुवंशिकता
D.) अनम्य अटल शिक्षा शास्त्रीय उपगमों
Ans A.
Q.8 निम्न में से कौन सा युग्म घटक और अभि प्रेरणा स्रोत का सही रूप से मिला युग्म है
A.) आत्म परितोषण बाहा अभि प्रेरणा
B.) जिज्ञासा आंतरिक अभिप्रेरणा
C.) नकद पुरस्कार आंतरिक अभिप्रेरणा
D.) रुचि बाहा अभिप्रेरणा
Ans ( B)
Q.9 विद्यार्थियों में संकल्पनात्मक समझ को सुसाध्य करने हेतु हे अध्यापिका को
A.) छात्रों को केवल यंत्रवत रुप से सीखने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए
B.) संकल्पो के वार्तालाप उदारहण और गैर उदाहरण को सम्मिलित नहीं करना चाहिए
C.) जो प्रस्तुत किया गया है और जो पहले से ही ज्ञात है उन दोनों में संबंध स्थापित करने की अवसर प्रदान करनी चाहिए
D.) अध्यापन की व्याख्यान विधि पर ही सीमित रहना चाहिए
Ans-
Q.10 निम्न में से कौन से कारक अधिगम को प्रभावित करते हैं
A.) अभिप्रेरणा
B.) सामाजिक संदर्भ
C.) संवेग
D.) शिक्षाशास्त्रीय उपागम
a.) (i)(,ii.)(IV)
b.) i iii iv
c.) i iii
d.) i ii iii iv
Ans D