31 मार्च से शुरू होगा इंडियन प्रीमियम लीग Chennai Super Kings और Gujarat Titans आमने सामने होंगी।
इंडियन प्रीमियर लीग और IPL, क्रिकेट का बहुत ही लोकप्रिय टूर्नामनेट है, इसे देश विदेश सभी जगह क्रिकेट प्रेमी बहुत उत्साह से देखते है। IPL के अब तक 15 सीजन खेले जा चुके है, 2016 तक IPL में 9 टीमें हुआ करती थी, फिर इन टीमों की संख्या, 2014 से 2021 तक 8 रही, 2022 से IPL में 10 टीमें हिस्सा ले रही है। IPL के शुरू होने से पहले ही लोगों में एक अलग ही excitement देखने को मिलता है। IPL के मैच काफी ज्यादा रोमांचक भी होते है, और पूरे सीजन चौकों और छक्कों की बरसात देखने को मिलती है।
IPL, क्रिकेट के T-20 (20 OVERS) वाले फॉर्मेट पर आधारित है, जो इसे और भी ज्यादा रोमांचक बना देता है।
IPL का आयोजन भारत में हर साल मार्च और मई के बीच किया जाता है, इसमें देश विदेश के खिलाडी हिस्सा लेते है, IPL सीजन शुरू होने से पहले IPL auction आयोजित किया जाता है , जिसमे खिलाडियों की नीलामी की जाती है, और Franchise खिलाडियों को उनके price के According खरीदती है, फिर वे खिलाडी 1 सीजन के लिए उस टीम का हिस्सा बन जाता है।
IPL में पहले ग्रुप स्टेज के मुक़ाबले खेले जाते है, उसके बाद Points Table की शीर्ष कुछ टीमें knock out स्टेज के लिए क्वालीफाई करती है। नॉक आउट स्टेज में क्वालीफ़ायर, एलिमिनेटर और फाइनल मुक़ाबले खेले जाते है।
IPL को लेकर क्रिकेट fans में हमेशा ही उत्साह बना रहता है, और IPL के मैचों में स्टेडियम्स दर्शकों से भरे होते है। IPL का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर किया जाता है। IPL के मैच शाम 7:30 पर शुरू होते है, और saturday और sunday को 2-2 मैच खेले जाते है, एक मैच दोपहर 3:30 और दूसरा मैच शाम 7:30 पर शुरू होता है।
IPL Journey From 2008 to 2023
IPL की शुरुआत वर्ष 2008 में की गयी थी, IPL के फर्स्ट सीजन की चैंपियन टीम Rajasthan Royals थी, इसके बाद Deccan Chargers ने IPL 2009 का खिताब जीता, उसके बाद लगातार 2 साल तक Chennai Super Kings IPL की विजेता रही। Chennai Super Kings IPL के सबसे ज्यादा फाइनल्स खेलने वाली टीम है , CSK अब तक 9 IPL फाइनल्स खेल चुकी है, और 4 बार IPL की विजेता रही है।
वर्ष 2013 में Mumbai Indians, Chennai Super Kings को फाइनल में हराकर IPL 2013 की चैंपियन बनी, यह पहली बार था जब Mumbai Indians ने IPL का ख़िताब अपने नाम किया था। इसके बाद वर्ष 2014 में टीम Kolkata Knight Riders (KKR) ने किंग्स XI पंजाब को हराकर IPL-7 का खिताब अपने नाम किया, उसके बाद फिर Mumbai Indians एक बार चैंपियन बनी। Mumbai Indians ने अभी तक सर्वाधिक 5 बार IPL का ख़िताब जीता है। 2016 में सुनरिसेर्स हैदराबाद ने IPL 2016 का खिताब अपने नाम किया, वर्ष 2017 में तीसरी बार Mumbai Indians IPL चैंपियन बनी। दो साल के बाद वापसी कर रही Chennai Super Kings ने 2018 के IPL सीजन का खिताब अपने नाम किया और तीसरी बार IPL की विजेता बनी। वर्ष 2019 में Mumbai Indians, Chennai Super Kings को फाइनल में हराकर चौथी बार IPL की चैंपियन बनी।
2020 में कोरोना का IPL मैचेस पर गहरा प्रभाव पड़ा, पहली बार इतने बड़े टूर्नामेंट के मैचेस बिना दर्शकों के खेले जा रहे थे। कोविद के ज्यादा फैलने के कारण IPL को बीच में रोकना भी पड़ा था। इस बीच कई खिलाडी भी COVID-19 से संक्रमित भी हुए थे।
इंडियन प्रीमियर लीग 2020 का खिताब, Mumbai Indians ने दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल में हराकर जीता था। ये फाइनल मैच दुबई में खेला गया था। 2021 का फाइनल मैच भी COVID-19 के कारण india से बाहर खेला गया था। IPL 2021 के फाइनल में Chennai Super Kings और Kolkata Knight Riders के बीच खेला गया, जिसमे Chennai Super Kings ने Kolkata Knight Riders को पराजित कर, चौथी बार इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब अपने नाम किया। इसके बाद वर्ष 2022 में covid की स्तिथि सामान्य रही और मैचेस, दर्शकों के साथ भारतीय मैदानों पर खेले जा सके, इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 15 की विजेता Gujarat Titans थे, जिन्होंने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर Rajasthan Royals को शिकस्त देकर IPL 2022 का खिताब जीता।
इंडियन प्रीमियर लीग 2023, IPL का 16th एडिशन होगा, यह 31 मार्च 2023 से शुरू होगा। IPL 2023 का पहला मुक़ाबला Chennai Super Kings और डिफेंडिंग चैंपियंस Gujarat Titans के बीच खेला जायेगा। दोनों ही टीमें IPL की सबसे बेहतर टीमों में से एक है, Gujarat Titans ने 2022 में IPL का खिताब जीता है वहीँ, Chennai Super Kings दूसरी सर्वाधिक IPL ट्रॉफी जीतने वाली टीम है।
IPL Teams List With The Number of Times (IPL winners)
TEAM | Number of Times (IPL Winners) |
Chennai Super Kings (CSK) | 04 |
Gujarat Titans (GT) | 01 |
Delhi Capitals (DC) | 00 |
Kolkata Knight Riders (KKR) | 02 |
Lucknow Super Giants (LSG) | 00 |
Mumbai Indians (MI) | 05 |
Punjab Kings (PBKS) | 00 |
Rajasthan Royals (RR) | 01 |
Royal Challengers Bangalore (RCB) | 00 |
Sunrisers Hyderabad (SRH) | 01 |
Main venues of IPL
भारत में क्रिकेक् के कई सारे स्टेडियम्स है, जहाँ पर IPL के मैच खेले जाते है, इनमे से मुख्या स्टडियम्स है, मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम, दिल्ली का अरुण जेटली स्टेडियम, अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम, बंगलोरे का चिन्ना स्वामी स्टेडियम , कोलकाता का इडेन गार्डन्स स्टेडियम, इंदौर का होल्कर स्टेडियम आदि। इनके आलावा IPL के मैचेस, मोहाली, पुणे , चेन्नई, विशाखापत्तनम , कानपूर , पुणे , हैदराबाद, राजकोट, जयपुर आदि में भी खेले जाते है। IPL या किसी भी मैच की पिच को तैयार करने के लिए काफी ज्यादा पानी की आवश्यकता होती है , ऐसे में जिन भी शहरों में IPL के मैचेस खेले जाते है , वहां पानी की समस्या को पहले सुलझाया जाता है। पहले भी पानी की समस्या के कारण IPL के वेनुएस को बदलना पड़ा था।
भारत के स्टेडियम्स पर आउटफील्ड काफी तेज़ होती है, और pitches पर हलकी घांस भी देखी जा सकती है, हांलांकि इंडियन pitches पर उतना बाउंस देखने को नहीं मिल पाता जितना की ऑस्ट्रेलिया या नूज़ीलैण्ड की pitches पर होता है।
IPL: A Source to new Opportunities For Youngsters
IPL खेलने का सबसे ज्यादा बेनिफिट नए खिलाडियों को होता है, जो क्रिकेट में अपना करियर शुरू कर रहे होते है, IPL उनके लिए ढेर साड़ी opportunities लेकर आता है. IPL Franchise नए प्लेयर्स को काफी अच्छी कीमत देकर खरीदती है, और फिर उन प्लेयर्स को परफॉर्म करने का chance मिलता है, इस तरह वे इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए और भी ज्यादा परिपक्व हो जाते है।
इस तरह IPL यंग टैलेंट्स को एक अपनी प्रतिभा विकसित करने के लिए एक प्लेटफार्म provide करता है, और फिर यह सितारे आगे चलकर देश के लिए अच्छा प्रदर्शन करते है।
Where to watch the IPL matches live
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के सभी मैचेस का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर किया जायेगा। IPL के मैचेस के दौरान लाखों लोग हॉटस्टार के माध्यम से मैचों का लुफ्स उठाते है और करोड़ों लोग टीवी के माध्यम से IPL मैच का सीध प्रसारण देखते है। IPL के मैचों का सीधा प्रसारण शाम 7:30 पर शुरू हो जाता है , और saturday, sunday को 3:30 pm पर ही match शुरु हो जाते है। हर साल IPL के लिए एक गाना तैयार किया जाता है जो इंडियन प्रीमियर लीग theme song के रूप में जाना जाता है।
वर्तमान में इंडियन प्रीमियर लीग की स्पांसर TATA है, इसलिए इसे TATA IPL के नाम से भी जाना जाता है, TATA से पहले, मोबाइल कंपनी VIVO, और उसके पहले PEPSI और DLF, IPL के चीफ स्पांसर थे।
कुछ साल पहले तक IPL मैचेस का सीधा प्रसारण सोनी सेट मैक्स और सोनी सिक्स पर किया जाता था, लेकिन उसके बाद से इंडियन प्रीमियर लीग के सभी मैचेस स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किये जाते है। IPL के मैचेस की हाइलाइट्स IPL की ऑफिसियल वेब्सीटेस पर भी देखी जा सकती है।
इस प्रकार इंडियन प्रीमियर लीग एक बहुत ही Prestigious tournament है जिसमे देश विदेश के खिलाडी भाग लेते है और काफी अच्छा प्रदर्शन देखने को मिलता है। एक टीम में विदेशी खिलाडियों की संख्या सीमित रहती है, और भारतीय खिलाडियों को ज्यादा preference दी जाती है। IPL युवाओं और youngsters के लिए एक बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है, जो उनकी काबिलियत को increase मैं काफी मदद करता है।
IPL के मैचेस काफी ज्यादा रोमांचक होते है, एक टीम लगभग 100 मिनट्स तक बैटिंग करती है, IPL में 6 ओवर्स का पॉवरप्ले होता है उसके बाद ड्रिंक्स ब्रेक लिया जाता है। IPL मैचेस ICC के नियमों पर पूर्ण रूप से आधारित होते है, स्लो ओवर रेट, या Unfair behaviour के लिए प्लेयर्स पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है।
IPL 2023 या IPL सीजन 16, बहुत जल्द शुरू होने को है, और एक बार फिर से चौकों और छक्कों की आवाजें सभी घरों में गूंजने वाली है। आप भी अपनी पसंदीदा टीम को सपोर्ट करने के लिए तैयार हो जाइये। इंडियन प्रीमियर लीग से जुडी साड़ी जानकारी हम आपको दे चुके है, अब बस game शुरू होने का इंतज़ार है। 31 मार्च 2023 से IPL 2023 का आगाज होगा, जिसमे पहले मैच में Chennai Super Kings और Gujarat Titans आमने सामने होंगी ।